रिपोर्ट अनमोल कुमार – ओम एक्सप्रेस
पटना।बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत कराएं परशुरा ए थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा ग्राम निवासी यदुनंदन मांझी की नाबालिग पुत्री चंद्र वती कुमारी को कल रात कुछ लोगों ने बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी, घरवाले काफी परेशान थाने में इस बात की खबर दी पुलिस की सक्रियता से लाश बरामद कर लिया गया दुष्कर्मी फरार है घटना के विरोध में आज गुरुवार को हिल्स। फतुहा मार्ग को आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों तक जाम रखा सड़क पर आगजनी भी की थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार हिल्स। थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद डीएसपी समेत कई थाना के पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम छोरे ग्रामीण दुष्कर्मी के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।