बीकानेर, । नाबालिगा से दुष्कर्म, अपहण-तीन भाईयों व एक महिला सहित छह लोगों पर मामला दर्ज, नाल थाना पुलिस ने एक सोलह वर्षीय नाबालिगा से दुष्कर्म करने व नाबालिगा के अपहरण का प्रयास करने के आरोप में छतरगढ थाना क्षेत्र के गांव लाखूसर निवासी तीन भाइयों राजूराम जाट, मुखराम जाट, मनीराम जाट पुत्रगण बीरबलराम जाट, गायत्री जाट पत्नी मुखराम जाट सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नाल थाना क्षेत्र में गेमना पीर रोड क्षेत्र निवासी पीडित नाबालिगा के पिता की ओर से दर्ज मामले में बताया गया है कि आरोपी राजूराम जाट ने उसकी पुत्री से गत माह 24 अप्रेल को दुष्कर्म किया। आरोपी पहले भी कई बार दुष्कर्म कर चुका है। इस अपराध में आरोपी राजूराम के भाई मुखराम व मुखराम की पत्नी गायत्री ने आरोपी राजूराम को सहयोग किया।
साथ ही 24 अप्रेल को ही बोलेरो गाडी में सवार होकर आये आरोपी राजूराम, मुखराम व मनीराम तथा दो अन्य आरोपियों ने उसकी पुत्री के अपहरण का प्रयास किया और उसकी पुत्री को बोलेरो में डालकर कोलायत के गांव मेघासर स्थित एक टयूबवैल पहुंचे। वहां उसकी नाबालिग पुत्री ने अपने बचाव में शोर मचाया तो लोग एकत्र हो गए।
इससे घबराकर आरोपी उसकी पुत्री को मौके पर ही छोडकर भाग गए। नाबालिगा के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री जब लाखूसर गई थी आरोपी ने उससे वहां दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी डरा धमका कर कई बार उसकी पुत्री से बार-बार दुष्कर्म करता रहा।
परिवादी के अनुसार आरोपी राजूराम ने दो माह पहले भी उसके घर में उसकी पुत्री को अकेले देखकर पुत्री से दुष्कर्म किया। थानाधिकारी विक्रम चारण ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी व पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीओ सदर पवन कुमार भदोरिया मामले की जांच कर रहे हैं।