नारनौल। शहर में लॉक डाउन के उल्लंघन का एक गंभीर मामला रविवार को सामने आया है। जिसमे एक होटल संचालक ने पिछले दरवाजे से प्रेमी जोड़े को बिना रजिस्टर में एंट्री करवाये कमरा उपलब्ध करवा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 188 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि रेवाडी रोड पर स्थित होटल अनंता का मुख्य द्वार तो बन्द है लेकिन पीछे के दरवाजे से धड़ल्ले से प्रेमी जोड़ों को कमरे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

रविवार को लगभग 12 बजे जब पुलिस टीम ने होटल पर छापा मारा तो एक कमरे में एक प्रेमी जोड़ा मिला। जबकि दूसरे कमरे में बैठे कुछ युवक भागने में कामयाब हो गए। पूछताछ में होटल मालिक सुधीर कुमार यादव निवासी गुवानी इनके कमरे में होने की ना तो कोई वजह बता पाया और ना ही रजिस्टर में कोई एंट्री दिखा पाया। पुलिस ने प्रेमी जोड़े और सुधीर कुमार को हिरासत में लेकर लॉकडाऊन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि सरकार के लॉक डाउन के दौरान होटल बन्द करने के आदेश दिए थे, जिसके इन लोगों ने उल्लंघन किया है। फिलहाल धारा 188 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है, जांच के दौरान और भी कोई मामला बनता है तो अन्य धारा भी जोड़ी जाएंगी।