बीकानेर। वुमन पावर सोसाइटी व ASG के आपसी सहयोग से लगाया गया निःशुल्क नेत्र जांच कैम्प।

वुमन पावर सोसाइटी की प्रदेशाध्यक्षा श्रीमती अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार छोटा रानीसर कच्ची बस्ती, मोहता सराय बीकानेर में एक निःशुल्क नेत्र जांच कैम्प लगवाया गया। WPS की मीडिया प्रभारी निशा पांडे 100 से भी अधिक लोगो ने इसका लाभ प्राप्त किया।
बताया जा रहा है कि इसमें ASG का काफी इसमे सहयोग रहा व डॉ. कपिल चौधरी, डॉ. नागेश्वर कुमावत व उनकी पूरी टीम ने लोगो की नेत्र जांच की प्रक्रिया को पूरा किया। इसमे WPS की प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सक्सेना, इमरान उस्ता,श्रीमती कैलाश चौधरी, उपमा भटनागर,अतुल भटनागर,परमजीत कौर, राहुल व विजय स्वमी आदी वहां मौजूद रहे।

।श्रीमती अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार इस तरह के कई बार कैम्प लगाए गए जिसमे उनको लाभदायक रहा ओर आगे भी इनका प्रयास रहेगा कि वुमन पावर सोसाइटी की तरफ से लोगो को लाभ प्राप्त करवा सके वह आगे भी कैम्प आयोजित करवाएगी।

You missed