बीकानेर।भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर द्वारा लॉक डाऊन प्रथम दिन से आज तक चल रही भोजन वितरण व्यवस्था में आज दिनांक 13 अप्रैल 2020 को सीथल महन्त क्षमाराम जी महाराज के आशीर्वाद से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी,विधायक सिद्धि कुमारी जी के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य की देखरेख में अग्रवाल कन्दोई ट्रस्ट के शिवजी अग्रवाल व तोलाराम सूराणा ट्रस्ट के मोहन सूराणा व भामाशाहो के सहयोग से पुरे बीकानेर शहर मे अशोक प्रजापत,अरुण जैन,बीकानेर नमकीन भंडार के श्रीनिवास अग्रवाल ,सुशील अग्रवाल,सीताराम अग्रवाल ,महेश अग्रवाल ,गोपाल अग्रवाल,भगत जी हलवाई द्वारा स्टाफ़ सेवा फ़्री,पंकज अग्रवाल,गोपीकिशन अग्रवाल व कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 5 हजार भोजन पैकेटों का वितरण वार्ड स्तर पर किया जा रहा हैं,आज नगर निगम आयुक्त कुशाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा बनाये जा रही रसोई बीकानेर नमकीन भंडार के कारखाने व शिव पार्वती मंदिर का निरीक्षण कर गुणवत्ता व सफाई व सेवा भाव को देख कर तारीफ करते हुए कहा आप के द्वारा किये गए कार्यों से बीकानेर शहर के काफी गरीब मजदूर परिवारों को दो समय के खाने का सहयोग मिल रहा है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है नर सेवा नारायण सेवा का भाव आप जैसे समाजसेवी की वजह से ही है, शिवजी अग्रवाल व मोहन सुराणा ने बताया बीकानेर के, वृंदावन एंक्लेव कॉलोनी ,वाटिका कॉलोनी,वैष्णो धाम के पीछे,उदासर रोड कूलर फैक्ट्री, खतूरिया कॉलोनी बाल्मीकि बस्ती, सर्वोदय बस्ती, ऊन मंडी के सामने,ओर कृष्णा पेट्रोल पंप के पीछे, रामपुरा बस्ती,रविंद्र पब्लिक स्कूल के पास रेलवे लाइन पुलिया के सामने,बंगला नगर, करणी नगर इंडस्ट्रियल एरिया,इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र,सोहन कोठी के पीछे,नायको का मोहल्ला,छोटा रानीसर बास,सुजानदेसर,भीनासर,वाल्मीकि बस्ती,बान्द्रा बास,गोपेश्वर,खेतेश्वर बस्ती,किसमीदेसर, रानी बाजार इंडस्ट्रीज एरिया,के अलावा कई क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को पैकिंग खाना वितरण कार्य निरन्तर किया जा रहा है।