– हेम शर्मा ( ओम एक्सप्रेस )।

बीकानेर के जनप्रतिनिधियों ने राजनीति से ऊपर उठकर जनता की पीड़ा को समझा है और जनता के सामने किए अपने वादों को निभाने की कवायद शुरू की है। डॉ. बी डी कल्ला और अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान में कांग्रेस की सरकार और केंद्र में भाजपा सरकार के बीच जनता के हित में समस्या निदान के लिए समन्वय से काम करके देश में एक मिसाल बना रहे है। बेशर्त दोनों बिना राजनीतिक महत्वकांक्षा के जनहित में यह काम पूरा कर सकें।। बीकानेर में रेलवे फाटकों की समस्या तीन दशकों से राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच वोटों की राजनीति का मुद्दा बना रहा। रेलवे बाइपास, एलिवेटेड रोड औऱ अंडर पास के झांसों के बीच जनता झूलती रही है। झाँसापट्टी से नेताओं की साख घट गई है।। इस बीच खबर अपडेट के बीकानेर समग्र विकास मंच से कल्ला ने वादा किया कि जिला कलेक्टर की मध्यस्थता में केन्द्रीय की पहल से वे दोनों रेलवे मंत्री के साथ बैठकर समाधान को तैयार है। इसमें राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार है। दोनों नेताओं ने अपने वक्तव्य और वादों के अनुरूप रेल मंत्री से मीटिंग की है। उम्मीद है यह पहल किसी निर्णय तक पहुंच सकेगी।

अगर ऐसा हुआ तो कल्ला और मेघवाल के राजनीतिक जीवन की बीकानेर की जनता के नजरों में सबसे बड़ी सार्थक होगी। रेलवे फाटकों से जन जन परेशान है। इतनी बातों के बावजूद परिणाम शून्य पर ही अटका हुआ है। कल्ला साहब, मेघवाल जी जनहित में राजनीतिक क्षुद्रता से ऊपर उठकर रच दो नया इतिहास। जनता याद करेगी।