सन्तोष सैनी
झज्जर, 15 जनवरी। केरल के गर्वमैंट मैडिकल कॉलेज ग्राऊंड कालीकट में आयोजित 40 वीं पुरूष एवं महिला मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 26 प्रदेशों के 1800 के लगभग खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस दौरान राष्ट्र के 75 आयु वर्ग के नामी खिलाड़ी मास्टर चांद सिंह अहलावत को निमोनिया और वायरल फलू बुखार ने जकड़ लिया। डॉक्टरों ने उन्हें पूर्ण विश्राम करने की सलाह दी परन्तु चांद सिंह अहलावत से रूका नहीं गया। मूल रूप से गांव डीघल निवासी चाँदसिंह अहलावत के बुलन्द हौंसले के आगे बुखार भी हार मान गया और चांद सिंह ने दो गोल्ड मैडल और एक सिल्वर मैडल सहित तीन पदक जीत लिए।

You missed