बीकानेर,राष्ट्रसंत, डाक्टर आचार्य प्रवर श्री दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज साहब ( निराले बाबा ) के पावन सानिध्य अयोध्या भगवान श्री राम मंदिर प्राण
प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में चल रहे त्रिदिवसीय माता श्री पद्मावती देवी का अनुष्ठान सम्पन्न हुआ
इस अवसर पर बीकानेर के विधायक श्री जेठा राम व्यास विशेष रूप से मुख्य अतिथि के रूप में पधारे
विधायक जी विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारी बीकानेर की धरती छोटी काशी के रूप में पहचान बना रखी है जो कि आज लव जिहाद नशे के रूप में फंस चुकी है इससे मुक्त करने के लिए हम सबको प्रयास करना पड़ेगा । प्रतिदिन एक इंसान को नशा मुक्त करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना पड़ेगा। तो निश्चित हम सफल हो जायेंगे।
निराले बाबा ने कहा कि पद्मवती देवी इस कलयुग में रिद्धी सिद्धी समृद्धी की दात्री है ये अनुष्ठान अयोध्या भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रखा गया है जिसकी पूर्णा हुति आज के दिन सम्पन्न हुआ है
राष्ट्रसंत, डाक्टर आचार्य प्रवर दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज साहब ( निराले बाबा ) के द्वारा लिखित”” समय चिन्तन का “” नामक पुस्तक का विमोचन विधायक श्री जेठा राम व्यास ने किया।
मुख्य अतिथि श्री जेठा राम व्यास का सम्मान अभिनंदन निराले बाबा ने किया।
इस दौरान दीपक गहलोत,, जयचंद लाल बोथरा,विजय राज बोथरा, सुरेन्द्र चौपड़ा, विशाल नाहटा, डाक्टर अजय वर्मा आशु सैन, हरी किशन गहलोत, ,तरूण रामपुरिया, प्रवीण बोथरा, सतु सेवग, विपन सिरोहिया, राम कुमार महात्मा, प्रीति रामपुरिया, तारा देवी बोथरा, शांति देवी सिरोहिया, स्वाती महात्मा, पुष्प देवी जैन अनेक गुरू भक्त उपस्थित थे।
इससे पूर्व भक्तामर स्तोत्र पाठ का परायण भीनासर में स्थित राम चन्द्र विपन सिरोहिया के निवास स्थान हुआ ।