बीकानेर ( गंगाशहर), राष्ट्रसंत दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज साहब (निराले बाबा) के पावन सानिध्य में गंगाशहर के इतिहास में प्रथम बार महामस्तक अभिषेक माता श्री पद्मावती देवी का भव्यातिभव्य होगा।

9 फरवरी 2024 को प्रातःकालीन 10 बजे श्री पद्मावती देवी का अखण्ड जल धारा अभिषेक करवाया जायेगा जिसमें सैंकड़ो भक्त जनो ने भाग लेंगे सभी भक्तो के हाथो में कलश धारण करके अभिषेक स्नान करवाया जायेगा।
इस अवसर पर आध्यात्मिक शक्ति को जागृत कर मानसिक गुलामी की जंजीरों को तोड़कर आत्मा को कर्मों से मुक्त बनाएं यही धर्म का मुख्य लक्ष्य है उक्त विचार राष्ट्र संत दिव्यानंद (निराले बाबा) ने माता पद्मावती देवी की आराधना महोत्सव पर संबोधित करते कहा कि इंद्रियों के गुलाम नहीं मालिक बनो तभी सच्ची शांति मिल पाएगी ।
निराले बाबा ने कहा की महापुरुषों ने आध्यात्मिक ज्ञान से सिंचित करके देश को विश्व गुरु बनाया उसको बरकरार रखना हम सब की अपनी जिम्मेदारी है
राष्ट्रसंत ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के हमले से देश को बचाना जो कि आतंकवाद के हमले से भी अनंत गुना ज्यादा खतरनाक है ।
इस अवसर पर झंवर लाल बैद, विमल कोचर, किरण चंद सिपाणी, रितेश कोचर, अरिहंत सिंघी, विनोद सिपाणी, सुशीला सिंघी, सोनम कोचर, पूनम सिपाणी, शांति सिरोहिया, पंकज सिपाणी, बलमा देवी सिपाणी, संतोष देवी बैद, महेन्द्र मिनी, पान मल मिनी, राम नारायण प्रजापत, शिखर चंद सिपाणी आदि अनेकानेक गुरू भक्त मौजूद थे।