कोरोना महामारी के कारण लाॅक डाउन के समय निराश्रित पशु श्वानों के लिए दूध, रोटी की व्यवस्था बीकानेर यातायात थाना पुलिस कर्मियों के द्वारा की जारही है।

बीकानेर। कोरोना महामारी के कारण लाॅक डाउन के
बीकानेर यातायात पुलिसकर्मियों
के द्वारा भी की जा रही है। वर्तमान मे यातायात थाना पुलिस कर्मिकों द्वारा डयूटी के साथ अपनी सेवायें निःस्वार्थ भाव के साथ दी जा रही है।
बुधवार को यातायात थाने के हवलदार राम केश द्वारा हेडपोस्ट ऑफीस मार्ग से जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा निःस्वार्थभाव से निराश्रित पशुओं की सेवा की जारी है।


लगा है निराश्रित श्वानों ओर पशुओं की सेवा में हम लगे है। निराश्रित कुत्तों को दूध पिलाने के लिये हमारे द्वारा अलग-अलग स्थान चिन्हित कियें है।
इसी क्रम में निराश्रित श्वान पशुओं के लिये लॉकडाउन के समय भोजन देने का कार्य यातायात हवलदार रामकेश के साथ मिलकर यातायात थाने के हवालदार भवानी सिंह, अशोक अदलान, होमगार्ड कर्मी विक्रम सिंह, उमा कंवर
द्वारा निःस्वार्थ भाव से अनेक स्थानों पर किया जा रहा है।