– 330 को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा

बीकानेर। राज्य सरकार के फ्लैगशिप अभियान निरोगी राजस्थान के तहत रविवार को वृद्ध जन भ्रमण पथ पर निःशुल्क काढ़ा वितरण व एनसीडी जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग और संभ्रांत समाज बीकानेर इकाई द्वारा सामाजिक सरोकार में कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आरसीएचओ डॉ रमेश गुप्ता ने किया। डॉ गजेन्द्र तंवर, डॉ सुनील मीणा व इदरीश जोइया द्वारा सेवाएं दी गई। सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा ने बताया कि शिविर में 230 व्यक्तियों की निःशुल्क ब्लड शुगर व बीपी की जांच की गई जबकि 330 व्यक्तियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। इस अवसर पर संभ्रांत समाज बीकानेर इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन संभागीय प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी गई।