बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर में 11 जून को निर्जला एकादशी के अवसर पर मेला भरेगा।श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्ट मण्डल सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर पंकज शर्मा से मिला तथा निर्जला एकादशी मेले में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए ज्ञापन दिया। शिष्टमण्डल ने पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर से इस मेले में पुलिस व्यवस्था, टेन्ट व्यवस्था, पानी व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, झूलो की मरम्मत, खराब लाईटे ठीक करने, सफाई व्यवस्था आदि की मांग की। शिष्टमण्डल ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि मेेले में अन्य राज्यों के असामाजिक तत्व हो जाते है तथा मेले में महिलाओं के चैन एवं पर्स की चोरी की घटनाऐं होती है इसे ध्यान में रखते हुए मेले में समुचित पुलिस व्यवस्था करने की मांग की। शिष्ट मण्डल में सीताराम कच्छावा, मनोज सेवग, विनोद महात्मा, अशोक सोनी, एड. ओमप्रकाश भादाणी, शिवप्रकाश सोनी, शशि कुमार दरगड़ तथा घनश्याम महात्मा आदि समिति के सदस्य शामिल थे।

You missed