बिहार(सुपौल)-(कोशी ब्यूरों)-सड़क निर्माण कार्य समाप्ति के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर बुधवार को ग्रामीणों ने ठेकेदार व विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। बताते चलें कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना एवं ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल त्रिवेणीगंज द्वारा प्रखंड अन्तर्गत कुशहा पंचायत के योगियाचाही से लघु मचहा गांव सीमा तक जाने वाली एकरारनामा की राशि 3.20,61444 लाख की लागत से 5.750 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य के लिए संवेदक आर. के.एस. इंडिकॉन प्रा. लि.सुपौल को कार्य निर्माण कार्य कराने के लिए एजेंसी सौंपी गई थी। इस दौरान कार्य प्रारंभ 6 जनवरी 2018 एवं कार्य समाप्ति की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2019 निर्धारित किया गया था। ग्रामीणों के अनुसार ठेकेदार व विभागीय अधिकारी द्वारा मनमानी ढंग से पूर्व से रहे ईट सोलिंग को उखाड़कर न केवल ईंट को मनमानी ढंग से बेच दिया गया। बल्कि सड़क में मामूली मिट्टी व गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। फिलहाल बारिश के कारण इस मार्ग का नारकीय स्थिति बनी है। जबकि प्रखण्ड मुख्यालय जाने आने के लिए मुख्य मार्ग होने के कारण बड़ी आबादी के लिए ना केवल समस्या बनी है। बल्कि लोगों को घर से निकलना भी दुर्लभ हो रहा है।

आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने बुधवार को आधी-अधूरी सड़क पर खड़ा होकर ठेकेदार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन व नारे बाजी की। इतना ही नहीं लोंगों ने खुली तौर पर चेतावनी देते कहा कि जिला प्रशासन जल्द इस दिशा में उचित कार्रवाई तथा कीचड़ से जल्द निजात नहीं दी जाएगी तो सामूहिक तौर पर आंदोलन किया जाएगा। इधर संबंधित ठेकेदार व ग्रामीण कार्य विभाग के एस्कुटीव से इस संबंध में पक्ष जानने के लिए मोबाईल से सम्पर्क करने पर उनका मोबाइल बदं पाया गया।जबकि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल त्रिवेणीगंज के एई ने दूरभाष पर बताया कि अभी मीटिंग में हूं किसी मजबूरी के कारण संवेदक कार्य में लेट किया है।उन्होंने कहा कि ऑफिस में आकर मिलिए।