श्रीगंगानगर। सभापति के चुनाव के लिए मतदान करने का समय अभी शुरू हुआ ही है। अभी तक एक भी पार्षद मतदान करने नहीं पहुंचा। मतदान का समय दोपहर बाद दो बजे तक है। उसके बाद मतों की गिनती और फिर परिणाम। लेकिन ये सब होने से पहले ही लोगों ने करुणा चान्डक को बधाई देनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर अनेकानेक व्यक्ति करुणा चान्डक को नगर परिषद की सभापति बताते हुए उन्हें बधाई दे रहे हैं। बधाई देने वालों मेँ आम नागरिक भी हैं और शहर मेँ खास पहचान रखने वाले भी। हालांकि राजनीति मेँ अंतिम परिणाम ही असली परिणाम होता है,इसके बावजूद नागरिक, अशोक चान्डक परिवार के शुभचिंतक, समर्थक करुणा चान्डक के अधिकृत रूप से सभापति निर्वाचित होने से पहले ही बधाई देने लगे हैं। यह सिलसिला आज सुबह ही आरंभ हो गया था। जैसे जैसे दिन आगे बढ़ा बधाई की अनेक पोस्ट फेसबुक और व्हाट्सएप पर नजर आने लगी। इससे पहले किसी चुनाव मेँ ऐसा देखने,पढ़ने को नहीं मिला था। ये तो नहीं कह सकते कि बधाई वाली इस प्रकार की पोस्ट से विरोधी पक्ष कितना विचलित होगा, मगर ये जरूर पता लग रहा है कि आम और खास लोगों मेँ से अधिकांश की भावना किस ओर है। [