बीकानेर | बीकानेर की रूट कैनाल रूट कैनल ट्रीटमेंट व कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री की प्रथम स्पेशलिस्ट डॉ निष्ठा अग्रवाल द्वारा आयोजित दंत रोग शिविर मैं रोगियों की जांच की गई, 2 फरवरी को डॉक्टर अग्रवाल 3D क्लीनिक A -8 शास्त्री नगर में आयोजित शिविर में दांतो के विभिन्न रोगों का निदान कर उपचार के लिए परामर्श दिया गया साथ ही दांतों के रोगों की रोकथाम के लिए भी समझाइश की गई|

आवश्यकतानुसार दांतो के एक्स-रे किए गए व अन्य विशिष्ट उपचार के लिए निर्देश दिए गए | डॉ निष्ठा अग्रवाल के अनुसार समय पर निदान व उपचार करने पर न केवल दांतो स्वस्थ रखा जा सकता है, परन्तु दाँतो व मसूड़ों की विकृतियों से बचाया जा सकता है |

You missed