बीकानेर। जिला अन्धता निवारण समिति, बीकानेर के तत्वावधान में पीपा क्षत्रिय समाज बीकानेर एवं आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर द्वारा शनिवार दिनांक 04 दिसम्बर 2021 को पीपा क्षत्रिय समाज भवन में ‘‘निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर’’ का आयोजन प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा। पीपा क्षत्रिय समाज के सचिव पुखराज तंवर ने बताया कि शिविर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के बैनर का लोकार्पण आज शीतलागेट के अंदर स्थित संत शिरामणि पीपा जी महाराज के मन्दिर में किया गया। जिसमें हड़मान जी सोलंकी, हनुमान जी दैया, नत्थूराम जी दैया, कन्हैयालाल टॉक, करणीदान जी दैया, पुखराज जी तंवर, श्यामलाल चौहान, भंवरलाल दैया, राजकुमार कच्छावा सुरेश कुमार जी सोलंकी, किशोर कुमार जी सोलंकी, बाबूलाल जी सोलंकी मुरलीधर जी दैया, कमलकिशोर जी सोलंकी सीताराम कच्छावा उपस्थित हुएं। उपस्थित बंधुओं ने संत शिरोमणि पीपाजी महाराज तथा माता सीता सहचरी जी की पूजा-अर्चना की।
शिविर में ऑपरेशन हेतु चयनित व्यक्तियों को अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड या पेन कार्ड की फोटोकॉपी साथ लानी होगी तथा राज्य सरकार के कोविड नियमों का पालन करना होगा। पीपा क्षत्रिय समाज कोषाध्यक्ष श्यामलाल चौहान ने बताया कि शिविर में डॉ. आशीष जोशी (सर्जन) अपनी सेवायें प्रदान करेंगे तथा रविवार, दिनांक 05 दिसम्बर को मोतिया बिन्द का ऑपरेशन आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर में बिना चीरे तथा टांके के किये जायेंगे।