डीडवाना। श्री आदर्श सरस्वती सेवा समिति के आर्थिक सौजन्य व शंकरा आई हॉस्पिटल एवं जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के सहयोग से रविवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक दोजराज गणेश मंदिर रोड़ स्थित स्थानीय अग्रसेन भवन में बाहरवें नि:शुल्क मोतियाबिंद व नैत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। समिति मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 130 नैत्र मरीजों की जाँच कर 42 मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया जिसका सोमवार को जयपुर के शंकरा आई हॉस्पिटल में डॉ. अक्षिता कौल द्वारा लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा लगातार बाहरवें नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत अब तक करीब 2300 रोगियों की आँखों की जाँच करवाई जा चुकी है एवं करीब 990 रोगियों के लैंस प्रत्यारोपण किए जा चुके है। समिति अध्यक्ष नितेश बाजारी ने बताया कि सभी मरीजों का आधुनिक तकनीक द्वारा बिना टांके का ऑपरेशन किया जाएगा। रोगियों को चश्मा, भोजन एवं रहने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। बाजारी ने बताया कि समिति द्वारा 13 अगस्त रविवार को लगातार तेहरवीं बार नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा समय-समय पर सामाजिक सरोकार के तहत अनेक कार्य किए जा रहे हैं। समिति के तत्वावधान में कवि सम्मेलन, होली महोत्सव, नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा, दिव्यांगों को उपकरण, भजन संध्या सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। इस दौरान समिति अध्यक्ष नितेश बाजारी, मंत्री बनवारी मोट, अशोक घोड़ावत, डॉ. सोहन चौधरी, कमल भारूका, लोकेश अग्रवाल, हरीश मोदी, निखिल मित्तल, मुकेश लदनियां, देवकीनंदन गिनोडिय़ा, कैंप इंचार्ज दीनदयाल पंवार, तरूण शर्मा, दुष्यंत शर्मा, गिरधारी प्रजापत लाडनूं, दीपचंद लदनियां, पंकज गोयल, कैलाश बगडिय़ा, भरत मोदी, मनोज ध्यावाला, दीनदयाल काकड़ा, विजय भारूका, सुनील बगडिय़ा, संदीप पटवारी, देवकीनंदन गिनोडिया, तरूण मित्तल, निलेश भारूका, नरेश जैन, सम्राट घोड़ावत, खलील अहमद, गणेश गिनोडिय़ा, प्रकाश लखारा, पिंटू सैन, बालमुकुंद बगडिय़ा, महेश कुम्पावत, प्रभु पटवारी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने शिविर में सहयोग किया।