पुष्कर।(अनिल सर) संत सेवा को समर्पित भाजपा के नेता पूर्व पार्षद दिवंगत जीवणचंद महावर की याद में महावर परिवार की और से होटल न्यूपार्क में चल रही श्री मद भागवत कथा में आज कथा वाचक अनंत श्री विभूषित श्री मद जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री वत्स पीठाधीश्वर स्वामी श्री वेंकटेशाचार्य महाराज ने कहा कि निस्वार्थ भावना से सेवा करे निस्वार्थ भावना से किये गए सेवा कार्य से ही पूण्य मिलता है लेकिन आजकल लोग कोई भी कार्य करने से पूर्व अपना स्वार्थ देखते है और छोटे मोटे सेवा कार्य करने पर बड़ा प्रचार प्रसार करते है लोगो को दिखाकर दिखाकर ओर कहकर कार्य करने वाला वो सेवा कार्य नही कहलाता ओर नही उससे पूण्य मिलता है

आज कई लोग ऐसे भी है जो निस्वार्थ भावना से सेवा कार्य करने में लग रखे है और किसी को भनक तक नही लगने देते ओर कहते है कि मैने यह कार्य किया वो सिर्फ अपने कार्यो में लगे रहते है उनको न तो प्रचार प्रसार का शोक ओर कुछ लोग ऐसे होते है जो हर कार्य करने पर प्रचार प्रसार करते है ऐसे कार्य करने वालो को कभी पूण्य नही मिलता ओर उनके द्वारा किया गया सेवा कार्य व्यर्थ हो जाता है। कथा 26 दिसम्बर तक रोजाना दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम 6 बजे तक व्यास पीठ पर बैठे कथा व्यास संगीत की मधुर धुनों के बीच भागवत कथा के अलग अलग प्रसंगों पर प्रकाश डालेंगे ।कथा में आज आयोजक रामकुमार महावर,रामस्वरूप महावर , नरेश महावर,राजेन्द्र महावर,विनोद महावर,पुरोषतम महावर,पवन महावर ,अमित भट्ट,ने गणमान्य लोगों का सम्मान किया।

झूँटो की ढाणी में खेतों में फिर गिरी 11हजार केवी की लाइन

तीर्थ नगरी पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम झूठों की ढाणी में आज फिर बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गंभीर हादसा होते-होते बच गया खेतों में 11हजार केवी की बिजली की लाइन टूटकर गिर गई गनीमत रही हादसे के दौरान खेत पर कोई मौजूद नहीं था एक माह पूर्व भी खेतों में 11 हजार केवी की लाइन गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को फोन किया लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न हो गया और उन्होंने बिजली विभाग कार्यालय में जाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया तब जाकर बिजली विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर गए और 11 हजार केवी की लाइन को हटाकर सही किया।

न्यू स्टेप प्ले स्कूल में मनाया क्रिसमस का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ

तीर्थ नगरी पुष्कर में होली का चौक में स्थित न्यू स्टेप प्ले स्कूल पुष्कर में आज क्रिसमिस का आयोजन किया गया जिसमे सभी नन्ने मुन्ने बच्चे सांता क्लॉज बनकर आए और स्कूल प्रशासन द्वारा सभी बच्चों को टॉफी गिफ्ट दिया सभी बच्चे बहुत खुश नजर आ रहे थे।व्यवस्थापक टीकम शर्मा और संस्था प्रधान निर्मला शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।

सर्दी ने दिखाना शुरू किया असर धूजणी छूटना शुरू

तीर्थ नगरी पुष्कर में अचानक ही मौसम परिवर्तन के साथ ही सर्दी ने अपना धीरे-धीरे असर दिखाना शुरू कर दिया है सुबह शाम लोगों को जमकर ठंड का सामना करना पड़ रहा ह सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है सुबह शाम सर्दी के चलते पुष्कर के बाजारों में भी रौनक कम दिखाई दे रही है लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव ओर गर्म कपड़ो का सहारा ले रहे है सर्दी के चलते पुष्कर के बाजार सुबह देरी से खुलने शुरू हो गए तो शाम को जल्दी बन्द होने लग गए सर्दी के कारण सुबह शाम यात्रियों की चहल पहल कम दिखाई देने लग गई है।

तीर्थ नगरी पुष्कर में उमडऩे लगे यात्री

तीर्थ नगरी पुष्कर में शीतकालीन अवकाश के साथ ही अब यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है तथा बाजारों में यात्रियों की भीड़ के चलते मेला जैसा माहौल हो रखा है शीतकालीन अवकाश के साथ ही पुष्कर में अब 15 दिनों तक यात्रियों की भारी आवक रहेगी तथा चारों तरफ चार पहिया वाहन नजर आ रहे हैं पुष्कर के घाटों बाजारों और मंदिरों में चारों तरफ यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।(PB)