_शपथ के बाद तेजस्वी ने नीतीश के पैर छू कर लिया आशीर्वाद
नीतीश का पीएम मोदी पर तंज-हम रहें या न रहें, वे 2024 में नहीं रहेंगे

पटना अनमोल कुमार : जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने आज बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही राजद नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी सीएम बन गए हैं। राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। तेजस्वी यादव ने शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जैसे ही तेजस्वी ने नीतीश कुमार के पैर छुए वो मुस्कुराकर उनका हाथ थाम लेते हैं और उन्हें अपनी बगल में बैठी कुर्सी पर बैठने का इशारा करते हैं। इसके बाद तेजस्वी नीतीश की बायीं तरफ रखी कुर्सी पर जाकर बैठ जाते हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने दोनों नेताओं का स्वागत किया। 22 साल में यह 8वां मौका है, जब नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। वे साल 2000 में सबसे पहले 7 दिनों के लिए सीएम बने थे। नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता था विपक्ष खत्म हो जाएगा। लेकिन अब हम भी विपक्ष में है। इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने मोदी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना। उन्होंने कहा, हम रहें या न रहें वे 2024 में नहीं रहेंगे

विभागों को लेकर फार्मूला तय
नीतीश के नेतृत्व में बनी नई महागठबंधन सरकार में विभागों को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है। गृह मंत्रालय नीतीश कुमार अपने पास ही रखेंगे। पिछली सरकार में जदयू के पास जो मंत्रालय थे, वे उस पर ही रहेंगे। जबकि बीजेपी के पास जो मंत्रालय थे, वे राजद-कांग्रेस को दिए जाएंगे।