पटना , अनमोल कुमार ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नवीन नायक क्षेत्रीय निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन, भुनेश्वर ,मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सुनील कुमार लोका उपनिदेशक हिंदी टीचिंग स्कीम (गृह मंत्रालय ,भारत सरकार) कार्यक्रम का अध्यक्षता श्रीमती हनी सिन्हा राज्य निदेशक, नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार के द्वारा किया गया.

मुख्य अतिथि श्री नवीन नायक ने कहा कि हिंदी भारत की पहचान है यह हमारे मूल्यों संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक है हम सभी को हिंदी का बढ़ावा देना चाहिए.

मुख्य वक्ता डॉ सुनील कुमार लोका ने कहा कि राष्ट्रभाषा के ज्ञान प्राप्त करना सभी के लिए जरूरी है हिंदी को बढ़ावा देने के लिए साथ-साथ अपने कर्मियों को हमेशा प्रोत्साहित करना
एक सही प्रबंधन की जरूरत है स्वयं प्रचार करना एवं प्रसार करना महत्वपूर्ण है हिंदी दिवस को एक त्योहार के रूप में मनाया जाना चाहिए और प्रत्येक दिवस को हिंदी दिवस के रूप में मनाना चाहिए

राज्य निदेशक श्रीमती हनी सिन्हा अपने संबोधन में कहा कि जैसी हमारी मां है वैसे ही हमारी हिंदी है हिंदी के सम्मान मैं ही हमारा सम्मान निहित है यदि आज के युवा हिंदी के प्रति संवेदनशील हो जाए तो फिर हिंदी को उसका उचित स्थान और सम्मान प्राप्त करने से कोई भी ताकत रोक नहीं पाएगी.

कार्यक्रम संचालन राज्य परियोजना सहायक (नमामि गंगे) श्री पवन कुमार सौरभ के द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन श्री अशोक कुमार सिंह लेखा सह कार्यक्रम पर्यवेक्षक के द्वारा किया गया कार्यक्रम में सभी जिले से जिला युवा अधिकारी जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे), लेखा सह कार्यक्रम पर्यवेक्षक एवं युवा उपस्थित थे ।