प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश खत्म होने के तुरंत बाद नोएडा और गाजियाबाद के लोग घरेलू सामान खरीदने के लिए दुकानों की तरफ दौड़ पड़े। देखते ही देखते डिपार्टमेंटल स्टोर और किराना की दुकान ऊपर भीड़ लग…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश खत्म होने के तुरंत बाद नोएडा और गाजियाबाद के लोग घरेलू सामान खरीदने के लिए दुकानों की तरफ दौड़ पड़े। देखते ही देखते डिपार्टमेंटल स्टोर और किराना की दुकान ऊपर भीड़ लग गई। लोग अगले 3 सप्ताह के लिए जरूरी सामान जुटाने में लगे हैं। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है की बिना वजह दुकानों की तरफ नहीं दौड़े। खाने-पीने के सामान दबाव और जरूरी चीजों की कोई कमी नहीं है।

सीएम ने कहा, यह बिल्कुल भी सही नहीं है। आप लोगों को अगले 21 दिनों के लिए हर सामान मिलेगा। आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन बदस्तूर जारी है। किराना की दुकान में नियमित रूप से खुलेंगी। दूध, फल और सब्जी की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। हर जिले में आवश्यक वस्तुओं को लाने और ले जाने के लिए वाहनों को पास जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग सामान खरीदने नहीं जा रहे हैं बल्कि संक्रमण को लेने जा रहे हैं। जितनी भीड़ इकट्ठा होगी, उतना खतरा ज्यादा बढ़ेगा। आप सामान लेकर घर जाएंगे और साथ में कोरोना वायरस भी परिवार में चला जाएगा। जितने प्रयास इस वायरस को रोकने के लिए किए जा रहे हैं, वह सब लोगों की नासमझी के कारण बर्बाद हो रहे हैं ।