जयपुर, । आयुर्वेद मंत्री डॉ रघु शर्मा के निर्देश पर बीकानेर जिले के नोखा में स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय को ए—श्रेणी के चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है। क्रमोन्नति के साथ ही इस चिकित्सालय में नवीन पदों के सृजन व अन्य सुविधाओं के लिए वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की गई है।

भारतीय चिकित्सा विभाग शासन उप सचिव श्री आर पी चतुर्वेदी ने बताया कि 9 नए पदों के लिए सहमति प्रदान की गई है। जिसमें वरिष्ठ चिकित्साधिकारी का 1, विशेषज्ञ चिकित्साधिकारी के 4, चिकित्साधिकारी का 1, नर्स—कंपाउंडर के 9 व परिचारक के 4 पद सम्मलित है। उन्होंने कहा कि क्रमोन्नत चिकित्सालय में अन्य सुविधाओं के विकास के लिए वित्त विभाग की ओर से बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है।

नोखा के राजनैतिक पार्टियों के नेताओं , समाजसेवी संस्थाओं ने सरकार के इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की है।