बीकानेर / नोखा।भारत सरकार से मान्यता प्राप्त शूटिंगबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया से सम्बद्ध राजस्थान शूटिंगबाल एसोसिएशन द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में सम्भाग स्तर पर प्रतिभा खोज शिविर का आयोजन राजस्थान शूटिंगबॉल संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश भाकर विधायक लाडनू और राजस्थान शूटिंगबॉल संघ के सचिव ओपी माचरा के निर्देश पर किया जा रहा है इसी क्रम में बीकानेर सम्भाग स्तर पर प्रतिभा खोज शिविर नोखा के स्पोर्ट्स क्लब के खेल मैदान पर रखा गया।
बीकानेर शूटिंगबाल के अध्यक्ष छेलूसिंह रोड़ा ने बताया कि इस शिविर में चुरू गंगानगर हनुमानगढ़ के शहरी व ग्रामीण खिलाड़ी पहुँचे बीकानेर शूटिंगबाल के सचिव ललित पालीवाल ने बताया कि शिविर में शूटिंगबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल चैयरमैन रफीक मोहम्मद मौजूद रहे उन्होंने शूटिंगबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया की समस्त जानकारी देते हुए बताया कि यह एक भारत श्रेष्ठ भारत फिट इंडिया के तहत आयोजन में शूटिंगबाल की यूथ टीम भाग लेती है।

