बीकानेर।नोखा के पांचू गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां 30 वर्षीय विवाहिता सहित उसके तीन बच्चों के शव कुंड से मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि मां ने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली।

मामला पांचू के पास स्वरूपसर गांव की ढाणी का बताया जा रहा है। यहां रहने वाली नैनूदेवी मेघवाल और उसके तीन बच्चों की मौत हुई है। इनमें सबसे बड़ी छह साल की पूजा, चार वर्ष की उर्मिला और एक वर्ष का बेटा भावेश शामिल है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है।