– सीलवा गांव के 53 जरूरतमंद परिवारों के नाम चिरंजीवी बीमा योजना में जुड़वाये

नोखा ( ओम एक्सप्रेस ) ब्रह्मलीन गौसेवी संत श्री पदमाराम जी कुलरिया परिवार ने एक बार फिर जरूरतमंदों के लिए अपने सेवा के हाथ बढ़ाये है। शनिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वस्थ्य बीमा योजना के तहत ब्रह्मलीन गौसेवी संत श्री पदमाराम जी कुलरिया परिवार ने सिलवा ग्राम पंचायत के 53 परिवारों के योजना में नाम जुड़वाये है। योजना के तहत 45000 का चेक कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया ने सरपंच प्रतिनिधि खुमचंद नायक व ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण शर्मा को सौंपा। कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया ने बताया कि राजस्थान के लोग संस्कारित हैं। आज भी हम अपने परिवार और बड़े बुजुर्गों के सम्मान में हमेशा खड़े रहते हैं। किसी भी तरह की विपदा आने पर उनके लिए हर संभव मदद करने की कोशिश करते हैं। कई बार देखने को मिलता है कि अपने बुजुर्ग माता-पिता या अपने बच्चों के इलाज के लिए लोगों को अपनी जमीन, महिलाओं को अपने गहने बेचने पड़ते थे, लेकिन अब उन्हें ना जमीन बेचने की जरूरत पड़ेगी और ना ही अपने गहने बेचने की।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पंजीकृत गांव के सभी लोगों को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। इस अवसर उपस्थित ग्रामीणों ने कुलरिया परिवार का आभार व्यक्त किया। ज्ञात रहे गौसेवी सन्त श्री पदमाराम जी कुलरिया का निधन 31 जनवरी को हो गया था। जिनकी स्मृति में उनके पुत्र कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया ने एक करोड़ 80 लाख रूपये गौसेवार्थ भेंट किये व एक एम्बुलेंस जनहितार्थ व एक एम्बुलेंस गौहितार्थ भेंट की। कुलरिया परिवार हमेशा ही सामाजिक सरोकारों में बढ़चढ़ कर भाग लेता है और जरूरतमंदों की सेवा व सहयोग के लिए हर संभव प्रयास करता है।