बीकानेर।नोखा तहसील में गुर्जरगोड़ ब्राह्मण समाज द्वारा प्रसासन के साथ !
– गौतम सेवा ट्रस्ट,गंगाशहर व शैक्षणिक एव परमार्थिक ट्रस्टबीकानेर इकाई द्वारा
रविवार को संस्था के सदस्यों ने नोखा तहसील के गाँवो व कस्बो में आटा वितरण किया गया जिसमे नोखा मंडी, ढिंगसरी ,बांधला ,कक्कू ढाणी, साईसर ,नाथूसर ,लुम्भासर साठिका कुंभासर विभिन्न क्षेत्रों में आटा वितरण किया ।
गौतम सेवा ट्रस्ट के सदस्यो ने बताया की हमारी कोशिश रहेगी कि हर जरूरतमंद घर तक हम पहुंचे । हमारे सारे कार्यकर्ता तन मन से सहयोग कर रहे हैं ।आज शेक्षणिक ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ने नोखा के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया जो इस मुहिम अपनी भागीदारी निभाई ओर गौतम सेवा ट्रस्ट के सभी ट्रस्टियो को धन्यवाद दिया है जो इस कोरोना जैसी महामारी बीमारी में भी अपना सहयोग कर रहे है ।प्रसासन के साथ समाज बंधुओं ने एक लाख किलो आटा वितरण करने का प्रण लिया जो हर सम्भव पूरा करने में लगे हुए। समाज की नोखा टीम ने आटा वितरण में सहयोग किया ! बीकानेर जिले के सभी गाँवो के समाज बंधुओं ने बहुत सहयोग किया इसके लिए सभी का आभार प्रकट किय करते है।