बीकानेर ।नोखा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार नोखा के घटटू गांव में धर्मांतरण करने की सूचना, मिली है इस संदर्भ में विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे,बाहर से आये कुछ लोगों को पकड़ा, और थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया पुलिस की टीम बाहर से आये लोगों लेकर थाने पहुँची,हिंदूवादी संगठन के सदस्य धर्मांतरण करवाने का आरोप लगा रहे,
नोखा थाने के सामने भाजपा, संघ से जुड़े लोग धरने पर बैठे,मामले में शामिल लोगों पर कारवाई की मांग कर रहे,पकड़े गए लोगों के साथ मारपीट करने की सूचना,सीआई ईश्वर प्रसाद मामले की जांच में जुटे हुवे है ।

