– 699 करोड़ की लागत से नोखा तहसील क्षेत्र के घर-घर नहर का मीठा पानी पहुंचेगा

नोखा । स्टेट लेवल स्कीम सेंक्शन कमेटी (एसएलएसएससी) में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नोखा नहरी पेयजल परियोजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है । यह जानकारी नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दी ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि 24 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 750 करोड़ की नोखा नहरी पेयजल परियोजना को इस वर्ष (21-22) के बजट में शामिल किया था । उसके बाद 25 मार्च को स्टेट लेवल स्कीम सेंक्शन कमेटी (एसएलएसएससी) की बैठक में नोखा नहरी पेयजल परियोजना को शामिल नहीं किया गया था । लेकिन उसके बाद जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत से मिलकर अगली स्टेट लेवल स्कीम सेंक्शन कमेटी (एसएलएसएससी) में शामिल करवाने की मांग की थी जिसके बाद अप्रेल व मई माह में स्टेट लेवल स्कीम सेंक्शन कमेटी (एसएलएसएससी) की पांच बैठक प्रस्तावित की गई लेकिन कोरोना के कारण सभी स्थगित हो गई । आज केन्द्र सरकार के जलशक्ति मंत्रालय व राज्य सरकार के जलदाय विभाग के साथ बातचीत के लम्बे प्रयासों के बाद हुई बैठक में नोखा नहरी पेयजल परियोजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है जो हम सब नोखावासियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि इस दौरान जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंथ, जलशक्ति मंत्रालय में जल जीवन मिशन की निदेशक रूपा मिश्रा,, मुख्य अभियंता आर के मीणा, मुख्य अभियंता प्रोजक्ट दलीप गौड़ से लगातार सम्पर्क बनाये रखा जरूरत पड़ने पर जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह जी व राज्य के मंत्री डाॅ. बी डी कल्लाजी से भी बातचीत की ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि इस परियोजना की सर्वप्रथम 2008 में 374 करोड़ की लागत से तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने घोषणा की थी और इस परियोजना हेतु देशनोक में 5.6 एमएलडी पानी रिजर्व कर दिया था । परन्तु 2008 से 2018 तक दो सरकारों के कार्यकाल में यह आगे नहीं बढ़ी । 2018 में विधायक बनने के बाद 2019 में विधानसभा के पहले सत्र से ही नोखा क्षेत्र के लिए नहरी पेयजल परियोजना लागू करवाने के लिए लगातार पूर जोर मांग उठाई । लगातार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं जलदाय मंत्री श्री बी डी कल्ला से व्यक्तिशः मिलकर मांग रखी । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अगस्त 2019 में घोषणा की कि जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर नल से जल पहुंचाया जायेगा । इससे उम्मीद बंधी और फरवरी 2020 में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुकाम आगमन पर लाखों लोगों के सामने पूरजोर मांग रखी थी उसके चार दिन बाद बजट 2020-21 के रिप्लाई में मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत नोखा की नहरी पानी के परियोजना हेतु डीपीआर बनाने की घोषणा की एवं इस बार इस परियोजना में शामिल गांवों के अलावा उन गांवों की सभी ढाणियों को भी शामिल करवाया और इस वर्ष 21-22 के बजट में इस परियोजना को शामिल किया गया था ।

– 145 गांव नोखा तहसील एवं 9 गांव बीकानेर तहसील के लाभांवित होगें

विधायक बिश्नोई ने कहा कि इस परियोजना से नोखा व देशनोक शहर और नोखा तहसील के 145 गांवों में एवं बीकानेर तहसील के 9 गांव में घर-घर कनेक्शन होगा । साथ ही इन गांवों की 20 की संख्या में ढाणियों के समूह या 100 से ज्यादा आबादी वाली तहसील की सभी 554 ढाणियों में घर-घर कनेक्शन होंगे। इस परियोजना में कुल नब्बे हजार के लगभग घरों में घर-घर कनेक्शन होगें ।
8 पम्पिंग स्टेशन एवं 100 ऑवर हैड बनेंगें
इस परियोजना में क्लस्टर वाईज 8 पम्पिंग स्टेशन देशनोक, नोखा, बनिया, उडसर, कक्कू, ढिंगसरी, भामटसर, साधासर में बनेगेऔर 100 ऑवर हेड टेंक बनेंगें । पम्पिंग स्टेशन से ओवर हेड टेंक में पानी सप्लाई होगा और फिर सीधा पाईपलाईन से प्रत्येक घर में सप्लाई होगा ।

विधायक बिश्नोई ने बताया कि इस योजना में जल शक्ति मंत्रालय के जल जीवन मिशन के तहत 299.75 करोड़ व स्टेट प्लान के तहत 398.97 करोड़ खर्च होगे ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि नोखा ने बसावट के दिन से जनमानस को जिस मीठे पानी का इंतजार था उस और एक महत्वपूर्ण कदम बढाया है ।

यह महत्वपूर्ण परियोजना प्रारम्भ होकर पूर्ण होने पर आने वाले 35-40 सालों तक क्षेत्र की जनता को पानी के लिए चिंतित नहीं होना पड़ेगा ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के बाद जून माह के अंत तक तकनीकी स्वीकृति पूर्ण करवाने का प्रयास करेंगें और लगातार प्रयास रहेगा कि अगस्त तक टैंडर प्रक्रिया पूर्ण करवाकर दीपावली से पहले -पहले इस महत्वाकांक्षी व बहुप्रतिक्षित परियोजना का काम प्रारम्भ हो जाए ।
विधायक ने नोखा की जनता की तरफ से राज्य सरकार व जलदाय विभाग के संबंधित अधिकारियों व भारत सरकार व जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।