

नोखा।निजी विद्यालय सेवा समिति नोखा के तत्वाधान में सनसिटी सेकेंडरी स्कूल नोखा में संस्था संचालकों का प्रशिक्षण शिविर, संगठन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह तथा विभाग के अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती माया बजाङ अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश दडिया ,ओमप्रकाश पूनिया एवं हंसराज गोदारा इस कार्यक्रम में मौजूद थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता निजी विद्यालय सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मदन लाल सियाग ने की। संस्था संचालकों का प्रशिक्षण श्री अनूप रंगा द्वारा दिया गया तथा इस आयोजन में निजी विद्यालय सेवा समिति के संरक्षक श्री रामस्वरूप जानी जय चंद बोथरा महावीर गहलोत अनिल सिंह यादव नारायण बाहेती डॉ. निहाल बिश्नोई इन्द्रसिंह भाटी केशव दान चारण हनुमान सिंह चारण रामनिवास जानी हनुमान दास रांकावत बजरंग सारस्वत ललित पालीवाल जेठाराम कुमावत छीतरमल शर्मा भागीरथ पालीवाल सुशील शर्मा रामचंद्र विश्नोई पुलकित ललवानी सुभाषचंद्र बिश्नोई सुनील दत्त मूलचंद सेवग पंकज व्यास फुले खान संतोष बिश्नोई देवाराम बाना रामेश्वर पिंडेल गंगाराम चौधरी ओमप्रकाश भादू सुभाष गोदारा हेमाराम चौधरी भीखाराम आदि उपस्थित रहे ।