नोखा , ( ओम एक्सप्रेस )। नोखा के आरके पुरम में ससुराल के आगे खड़ी कैंपर गाड़ी को चोरी कर ले जाने वाले शातिर को नोखा पुलिस ने ओसियां जोधपुर से पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। नोखा टाइम्स को थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि जालौर जिले मोदरा गांव निवासी मांगीलाल बिश्नोई को ओसियां से गिरफ्तार कर उससे चोरी की गाड़ी बरामद की है। वाहन चोर के खिलाफ आधा दर्जन चोरी के मुकदमे दर्ज है। ज्ञात रहे नोखा थाने में बिरमसर के पन्ना लाल जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि 24 मई की रात को आरके पुरम स्थित अपने ससुराल लिछुराम जाट के घर आया था। रात को घर के आगे कैंपर गाड़ी खड़ी कर सो गए। सुबह 5 बजे देखा तो कैंपर गाड़ी नहीं थी। कोई अज्ञात व्यक्ति कैंपर गाड़ी चोरी करके ले गया है। जिस पर नोखा पुलिस ने कार्यवाही करते हुवे गाड़ी बरामद कर चोर को गिरफ्तार किया है।
ये थे टीम में- जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार व वृताधिकारी नेमसिंह चौहान के निकट सुपरविजन में घटना की गम्भीरता को देखते हुवे थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ के नेतृत्व में खेताराम हेडकांस्टेबल, हेमसिंह कांस्टेबल, खुशराज कांस्टेबल, दिलीपसिंह कांस्टेबल साइबर सेल बीकानेर की पुलिस टीम गठित की गई थी।