नोखा।गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निजी विद्यालय सेवा समिति नोखा द्वारा कर्तव्य पथ रैली का आयोजन किया गया जिसमें नोखा क्षेत्र के सभी निजी विद्यालयों के करीब 1350 विद्यार्थी (छात्र – छात्राएं ) सम्मिलित हुए । रैली को उपखंड अधिकारी श्रीमती स्वाति गुप्ता थाना अधिकारी श्रीमान ईश्वर प्रसाद जी जांगिड़ नगर पालिका के चेयरमैन श्रीमान नारायण झंवर उप चेयरमैन श्रीमान निर्मल भूरा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री सुरेश जी दड़ीया, श्री ओमप्रकाश पूनिया निजी विद्यालय सेवा समिति के अध्यक्ष मदन लाल सियागतथा श्रीमान नारायणदत्त सारस्वत ने अमर शहीद जगदीश चंद्र बिश्नोई शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि में माल्यार्पण कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में प्रत्येक स्कूल द्वारा एक स्वतंत्रता सेनानी की वेशभूषा में झांकी तथा स्कूल का बैनर और सभी बच्चों के हाथों में तिरंगा लिए हुए बड़ा ही मनोरम दृश्य नोखा के नागरिकों को देखने को मिला रेली ने सभी का मन मोहा करीब 1 किलोमीटर लंबी रैली नोखा के मुख्य मार्गो से होते हुए देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत भव्य रैली शानदार आयोजन हुआ यहां से रैली आगे चलकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्किल पहुंचकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की इसमें प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहा बच्चे भी बड़े अनुशासित नजर आए रैली में संगठन के संरक्षक रामस्वरूप जानी जयचंद बोथरा अनिल सिंह यादव महावीर प्रसाद गहलोत केशव दान चारण रामनिवास जानी बजरंग सारस्वत हनुमान दास रांकावत जेठा राम कुमावत इंदर सिंह भाटी अनूप रंगा अनूप चौधरी विनोद टाक ललित पालीवाल भागीरथ पालीवाल सुशील शर्मा सुभाष चंद्र विश्नोई बंसीलाल सिद्ध राजाराम नाई फुलेखान आदि संचालक तथा समस्त कार्यकारिणी और शिक्षक सम्मिलित हुए । रैली शहीद स्मारक से शुरू होकर नोखा के मुख्य मार्गो से होते हुए लाहौटी चौक तक पहुंची और अंत में विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण के साथ रैली का समापन किया गया । समापन के अंत में अध्यक्ष श्री मदन लाल जी सियाग ने नोखा क्षेत्र के समस्त निजी विद्यालय संचालकों का आभार जताया ।