नोखा ! रेलवे स्टेशन पर मारवाड़ी युवा मंच, नोखा शाखा के द्वारा में अमृतधारा प्रकल्प के अंतर्गत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता प्यासे राहगीरों व यात्रियों को नि:शुल्क ठण्डा पानी पिलाकर दुआएँ बटोरने का नेक कार्य कर रहे हैं। जैसे ही ट्रेन की सीटी की आवाज कानो में सुनाई देती है, मुस्तेद सिपाही सतर्क हो जाते है और ट्रेन के रुकते ही तेज कदमों से उसकी और दौड़ पड़ते है। सभी लोग हाथ मे कुम्पी व मग एवं ठेलों में बाल्टियों व कैनो में ठंडा पानी लेकर इस भीषण गर्मी में दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को ठंडा पानी पिला कर बोतले भी ठण्डे पानी से भरकर उनकी प्यास बुझाकर उनका गला तरकर नर सेवा-नारायण सेवा को चरितार्थ करते दिखाई देते है।

नोखा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन में बैठे बैठे ही ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। ये ठंडे पानी की सुविधा पिछले 3 सालों से गर्मियों में रेलवे स्टेशन पर दी जा रही है। रोजाना हजारों यात्रियों को पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझा रहे है। यहां स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन आती है सभी जल सेवक आवाज लगाकर प्रत्येक डिब्बे में ठंडा पानी पहुंचाने का काम करते दिखाई देते है। इस नेक कार्य मे सामाजिक कार्यकर्ता , जन प्रतिनिधियों सहित आमजन भी निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाऐ दे रहे है।

मंच के अध्यक्ष अंकित तोषनीवाल ने बताया कि साथियों व अन्य सेवाभावी साथियों को पिछले 30 दिनों से अनवरत सुकून प्राप्त हो रहा है जो आगे भी निरन्तर जारी रहेगा। तोषनीवाल आह्वान किया कि सभी बंधु अपने अपने क्षेत्र में अमृतधारा के तहत कोई ना कोई उपक्रम जरूर करे जिससे हम प्यासे कंठो को शीतलता का अहसास दे सके।

ये है सेवादार:-
मंच सदस्यो के साथ नोखा गांव उपसरपंच अमित व्यास, महावीर जोशी, सुशील शर्मा, पवन राठी, इंद्र झंवर, महेश बाहेती, जगदीश सेन, हरिकिशन झंवर, मूलचंद उपाध्याय, दिनेश सारस्वत, सूर्यप्रकाश शर्मा, बजरंग पानेचा मनोज सिंधी, रामावतार पंवार, पवन पारीक, नरपतसिंह चरकड़ा,किशन तापडिय़ा, विक्रम पंचारिया,राधेश्याम राठी, महेश जोशी, नथमल रांकावत, प्रकाश राठी, सीताराम छिम्पा, मूलाराम दर्जी, शंकर देवड़ा, निर्मल चोपड़ा, पुखराज साध, लीलाधर राठी, गोपी लोहिया,जगदीश राठी, मनोज सोनी, श्याम पारीक एंव रामनिवास चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता लगे हुवे है।