

शिविर संचालक व उद्योगपति कैलाश झंवर ने बताया कि जसवंतगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी डाॅ. ललित कुमार सोमानी सेवाएं दे रहे है। डाॅ. सोमानी बीकानेर शहर व नोखा सहित देश के विभिन्न स्थानों पर अब तक 590 शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित कर चुके है। डाॅ.सोमानी लकवा, पोलियो, गठिया, दमा, आवं, मोटापा, घुटनों का दर्द, माइग्रेन, साइनेस, साइटिका,स्पोडलाईटिस, एसीडीटी, ब्लेड प्रेशर,मासिक धर्म की तकलीफ आदि रोगों का निदान योग, एक्यूप्रेशर के माध्यम से कर रहे हैं।

