नोखा । डिस्ट्रक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) कोष के तहत नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की अनुशंसा पर नोखा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्याें के लिए 1.90 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी हुई है ।
विधायक बिश्नोई ने बताया कि गत 3 अप्रेल को आयोजित हुई डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल की बैठक में नोखा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव दिये थे जिनमें से 1 करोड़ 90 के कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी हुई है ।
विधायक बिश्नोई ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारूण्डा में एथेलेटिक्स ट्रेक, बॉलीबाल एवं अन्य खेल मैदान निर्माण हेतु 15 लाख, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुथारों का बास नोखा में कक्षा-कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूदसू में कक्षा-कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हंसासर में प्रार्थना स्थल के टीन शैड निर्माण हेतु 15 लाख, धोरा बास ढींगसरी में जल हौद निर्माण हेतु 10 लाख, राइकों की ढाणी कुम्भासर में जलहौद का निर्माण 5 लाख, बंधाला गांव में सार्वजनिक ट्यूबवैल के पास जल हौद का निर्माण 10 लाख, साजनवासी गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन मरम्मत कार्य 15 लाख, उप-स्वास्थ्य केन्द्र खारा के भवन निर्माण हेतु 20 लाख, मेघवालों का मौहल्ला धरनोक में सिविर लाईन निर्माण कार्य 10 लाख, ग्राम पंचायत जांगलू में सीविर लाईन पांचू रोड़ से जम्भेश्वर मंदिर तक 10 लाख, सिविर लाईन जम्भेश्वर मंदिर से मुख्य बाजार तक 10 लाख, सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य मुख्य बाजार बस स्टैण्ड जांगलू 10 लाख, सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य पांचू रोड़ से जम्भेश्वर मंदिर की ओर 10. लाख, सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य मुख्य बाजार से जम्भेश्वर मंदिर की ओर 10 लाख, सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य मुख्य सड़क से हेतराम/जयराम के घर की ओर झाड़ेली 10 लाख, सिविर लाईन निर्माण कार्य रामचंद्र के घर से मुख्य सड़क की ओर झाड़ेली 10 लाख के कार्य स्वीकृत हुवे है । उपरोक्त सभी कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी हुई है ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि जल्द से जल्द वित्तीय स्वीकृतियां जारी करवाकर सभी कार्य समय से शुरू करवाये जायेंगे । पहली बार डीएमएफटी कोष से नोखा विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृतियां जारी हुई है ।