बीकानेर। जिले के नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई ने बुधवार नोखा के लाडले अमर शहीद जगदीश विश्नोई के चतुर्थ शहादत दिवस पर नोखा स्थित जगदीश प्रसाद शहीद स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
खबर मे आप को बता दे कि इस कस्बे के सपूत जगदीश विश्नोई 2017 मे सीआरपीएफ फोर्स रहते हुए छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ जवानों पर हुए नक्सली हमले में शहीद हो गए थे।

गौरतलब है कि सुकमा जिले के भेज्जी से सीआरपीएफ 219 बटालियन की 60 जवानों की टुकड़ी रोड़ ओपनिंग के लिए कोत्ताचेरू की ओर निकली थी। इनमें से तीस जवानों का दल जैसे ही जंगल में घुसा नक्सलियों ने ताबड़तोड़ गोलयां चलाना शुरू कर दिया। घात लगाकर इस तरह किए हमले में 12 जवान शहीद हो गए, इनमें से एक बीकानेर के नोखा के जगदीश विश्नोई भी थे।