बीकानेर। नोखा कस्बे में रविवार रात को स्वर्ण व्यवसायी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस को अभी तक लूटेरों का सुराग नहीं लगा है। जिससे कस्बे वासियों में रोष व्याप्त है।
हालांकि सीआई भगवान सहाय मीणा का कहना है कि लूटेरों को पकडऩे के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की है और जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
बता दें कि रविवार रात को वार्ड नं. 13 निवासी घनश्याम पुत्र मदनलाल सोनी अपनी दुकान को बंद कर घर की तरफ जा रहे थे। सार्वजनिक पुस्तकालय के पास बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उनके साथ मारपीट कर करीबन बीस लाख रुपए लूटकर ले गए।
इस वारदात के बाद समाज के सैंकड़ों लोग एकत्रित हो गए और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने लगे। बाद में समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया और दोनों लूटेरों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने घटना के नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन लूटेरों कहीं पकड़ में नहीं आए।
परिवादी ने घटना के बाद देर रात्रि को अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसके बैग में चार लाख रुपए नकद व करीबन 16 लाख के सोने और चांदी के आभूषण थे।