– युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

नोखा।राजगढ़ पुलिस थाना के सी.आई. विष्णुदत्त बिश्नोई की संदेहास्पद आत्महत्या की घटना पर नोखा की जनता ने क्षोभ ओर आक्रोश प्रकट किया और मुख्यमंत्री के नाम नोखा SDM रमेश देव को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच CBI से करवाने की मांग की है। इससे पूर्व नोखा के सामाजिक कार्यकर्ताओ की हुई संक्षिप्त बैठक में विष्णुदत्त बिश्नोई को श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

इस अवसर पर भाजपा नेता अमित पंचारिया ने विष्णुदत्त बिश्नोई को शहीद को दर्जा देने एंव उनके परिजनों को समुचित मुवावज़े की मांग करते हुए कहा कि घटना के पीछे के राजनीतिक एंव आपराधिक राज CBI जांच से ही सामने आएंगे जिससे पुलिस महकमे में कार्यरत अधिकारीयो एंव पुलिसकर्मियों का मनोबल बना रहेगा ।

सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सारस्वत ने कहा कि एक जाबांज़ ओर ईमानदार पुलिस अफसर की आत्महत्या से आमजन दुःखी एंव स्तब्ध है इस घटना के असली गुनाहगार CBI जाँच से ही सामने आयेंगे ।

भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुनील भादू ने बताया कि इस घटना से आमजन में गहरा रोष है क्योंकि विष्णुदत्त जी की ईमानदार कार्यशैली से वे जन जन के चहेते थे इसलिए घटना का समुचित खुलासा जरूरी है अन्यथा जनता आंदोलन की राह देखेगी ।

इस अवसर पर भाजपा नेता प्रतापसिंह राठौड़, मदन पंचारिया, जगदीश कठातला, विजय पुनिया, राजकुमार पारीक आदि ने अपने विचार रखे ।