नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने सोमवार को नोखा आवास पर जलदाय विभाग के अधिकारियों अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता के साथ बैठक की ।
श्री बिश्नोई ने बताया कि आगे गर्मी के सीजन में पानी की समस्या उत्पन्न न हो इसलिए सभी अधिकारियों साथ बैठक की है । गर्मियों के सीजन में मोटर जलना, केबल फाल्ट होना, स्टार्टर खराब हो जाना, पाइप खराब हो जाना इत्यादि काम तुरन्त हो इस पर चर्चा की ।

श्री बिश्नोई ने जिला कलेक्टर से दुरभाष पर बात कर और पत्र लिखकर समर कॉन्टिजेंसी फण्ड से 25 लाख रुपये बीकानेर ग्रामीण खंड प्रथम (नोखा) को देने की मांग की और DMFT फन्ड जिसके अध्यक्ष जिला कलेक्टर स्वयं है, से भी 30 लाख रुपये बीकानेर ग्रामीण खंड प्रथम (नोखा) को
देने की मांग की ।

श्री बिश्नोई ने साथ ही कोविड 19 मुख्यमंत्री राहत कोष में स्थानीय भामाशाहो द्वारा किया गया सहयोग जो वापस उसी जिले में आया है उसमें से भी 30 लाख रुपये बीकानेर ग्रामीण खंड प्रथम (नोखा) को देने की मांग की । ताकि गर्मी के सीजन में धन का अभाव ना हो और ट्यूबवेल समय पर ठीक हो सके ।

उपरोक्त सभी बातों से जलदाय मंत्री बी डी कल्ला को दुरभाष पर अवगत करवाया । इस पर माननीय मंत्री महोदय ने जिला कलेक्टर से बात करके उचित समाधान हेतु आश्वस्त किया और विभाग में अधिकारियों / कर्मचारियों की कमी को दूर करने हेतु आश्वस्त किया ।

इस दौरान अधिशाषी अभियंता शरद माथुर, सहायक अभियंता कृष्ण कुमार डोगरा, कनिष्ठ अभियंता रमेश सारस्वा, चतर सिंह, राजेश कुमार सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।