नोखा । नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत से मिलकर नोखा पेयजल परियोजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति निकालने की मांग की ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि 24 फरवरी 2021 को 2021-22 के बजट में 750 करोड़ की नोखा नहरी पेयजल परियोजना को बिना डीपीआर सबमिट हुवे ही बजट घोषणा में शामिल किया गया था । इसके बाद 25 मार्च को स्टेट लेवल स्कीम सेंक्शन कमेटी (SLSSC) की प्रस्तावित बैठक में जल जीवन मिशन में प्रदेश के पेयजल प्रोजेक्ट को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु शामिल करना था । 15 मार्च तक हमारे नोखा के नहरी पानी पेयजल परियोजना की रिपोर्ट 698 करोड की चीफ इंजीनियर ग्रामीण श्री आर के मीणा को सबमिट कर दी गई थी । फिर भी 25 मार्च को होने वाली मीटिंग का जो एजेंडा दिल्ली भेजा गया उसमें नौखा को शामिल नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण रहा ।
इसके बाद नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने अतिरिक्त मुख्य सचिव जलदाय विभाग श्री सुधांश पंत से मुलाकात कर इस बाबत बात की तो उन्होंने इसे अप्रैल माह की स्टेट लेवल स्कीम सेंक्शन कमेटी (SLSSC) में शामिल करने हेतु चीफ इंजीनियर ग्रामीण को निर्देशित किया ।