नोखा । नोखा शहर के अन्दर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 89 के शहरी खण्ड 14.6 किमी. के पुनर्निर्माण के लिए भारत सरकार के मिनिस्ट्री आॅफ रोड़ ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे (MORTH) ने 8.16 करोड़ रूपये स्वीकृत किये है । इसके लिए नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने भारत सरकार के मिनिस्ट्री आॅफ रोड़ ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे (MORTH) एवं उसके अधिकारियों का हार्दिक आभार जताया ।
इसलिए उसी दिन वहां मिनिस्ट्री आॅफ रोड़ ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे (MORTH) के जोन द्वितीय के एडीजी एसएस नाहर व मुख्य अभियन्ता क्षेत्रीय कार्यालय मिनिस्ट्री आॅफ रोड़ ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे (MORTH) अश्विनी कुमार के साथ बैठक थी । जिसमें एनएच 89 का वन टाइम सेटलमेन्ट (OTS) जैसा अतिमहत्वपूर्ण कार्य होना था ।
उसी दिन यह तय किया गया कि आईआरक्यूपी (इम्प्रूवमेंट आॅफ राइडिंग क्वालिटी प्रोग्राम) की जगह शहरी खण्ड 14.6 किमी. को पीआर (पीरियाडिक रिन्यूअल) पर लेना है । जिससे क्षेत्रीय अधिकारी स्तर पर सेंक्शन किया जा सके । आईआरक्यूपी (इम्प्रूवमेंट आॅफ राइडिंग क्वालिटी प्रोग्राम) से सरकार के पास जाने से प्रक्रिया लम्बी हो जाती । इसलिए प्रपोजल की सूची में डालकर मंत्रालय से अप्रूव करवाकर मिनिस्ट्री आॅफ रोड़ ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे (MORTH) द्वारा वित्तीय स्वीकृति जारी की गई और मिनिस्ट्री आॅफ रोड़ ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे (MORTH) के मुख्य अभियन्ता क्षेत्रीय कार्यालय लेवल पर सार्वजनिक निर्माण विभाग (नेशनल हाइवे) को टेंडरिंग के लिए निर्देशित किया गया। केन्द्र सरकार के स्तर का कार्य पूर्ण हो गया । अब राज्य सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग (एनएच) का कार्य प्रारम्भ होगा ।
राज्य सरकार इस पर जल्द ही टेंडरिंग की प्रिक्रिया करें ।
इसी के साथ विधायक बिश्नोई ने मांग की कि जब तक नोखा शहर के अन्दर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 89 के 14.6 किमी. खण्ड के पुनर्निर्माण की टेंडरिंग प्रक्रिया हो और काम शुरू हो तब तक क्योंकि अब बरसात का सिजन खत्म हो चुका है । मिनिस्ट्री आॅफ रोड़ ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे (MORTH) ने शहर के 14.6 किमी. हिस्से के पैचवर्क के 50 लाख रूपये एनएच सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड नागौर को दे रखे है । चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही 22 अक्टूबर के बाद पैचवर्क का कार्य शुरू करवाकर इसको सुधारा जाये और आमजन को खड्डे, गड्डे और धुलभरी सड़को से निजात मिले ।