– सजग विधायक तो मेहरबान सरकार
नोहर ।प्रदीप शर्मा@9414536926
-क्षेत्रीय विधायक अमित चाचाण की अनुशंसा पर राज्य सरकार द्वारा ललाना दिखनादा बास उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में कर्मोंत किया गया है ।स्वास्थ्य केंद्र की कर्मोंति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा के तहत की गई है ।
मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में कई उप स्वस्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मोंत करने की घोषणा की थी । विदित रहे कि विधायक अमित चाचाण ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मुलाकात कर उप स्वास्थ्य केंद्र को कर्मोंत करने की मांग की थी
ग्रामीण लंबे समय से इस कर्मोंति कि मांग कर रहे थे ।उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मोंत होने से आसपास के इलाके के लोगो को*सजग विधायक तो मेहरबान सरकार