बीकानेर, । नौरंगदेसर के पूर्व सरपंच स्व. श्रीराम गेदर की स्मृति में उनके परिवार की ओर से राउमावि नौरंगदेसर में एक लाख एक हजार रुपए की लागत से बने जल मंदिर का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि चम्पालाल गेदर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवी सहाय, विशिष्ट अतिथि सहायक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कान्ता छाबा, शिल्पा कुमावत एवं अनुश्री विजय रहे। इस अवसर पर चंपालाल गेदर ने कहा कि विद्यालय की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु हम सभी ग्रामवासी सदैव उपलब्ध हैं। स्व. गेदर की धर्मपत्नी चुन्नीदेवी एवं पुत्र समाजसेवी व पूर्व सरपंच चम्पालाल गेदर द्वारा करवाए गए निर्माण कार्य से विद्यालय के लगभग 500 विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। प्रधानाचार्या गीता वर्मा ने भामाशाह परिवार के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर शाला स्टाफ सहित ग्राम सरपंच भगवानाराम मेघवाल, डॉ. नितिन स्वामी, सूरजाराम, गोपालाराम, रामूराम, गोपाल कूकणा, खेताराम, ताराचन्द, मूलाराम, किसनाराम, तुलसीराम आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।