– सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

बीकानेर – ओम एक्सप्रेस ।प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार आ रही कमी के साथ ही लॉकडाउन के कारण लगभग नौ महीनों तक शिक्षक संस्थानों के बंद रहने के बाद अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित मानक सञ्चालन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु कक्षाएं आज प्रारंभ हुई l महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के कक्षा में बैठने से पूर्व महाविद्यालय के नर्सिंग स्टाफ अजीत सिंह द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है l तत्पश्चात ही विद्यार्थियों को क्लासरूम में बैठने की अनुमति प्रदान की जा रही है l इससे पहले महाविद्यालय के पूरे भवन, फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी इत्यादि को सहायक कर्मचारी उदय व्यास द्वारा सेनेटाइज किया गया l डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता के पचास फीसदी स्टूडेंट्स एक दिन तथा शेष पचास फीसदी दूसरे दिन विद्यार्थियों व अभिभावकों की अनुमति उपरांत बुलाये जा रहे हैं ।

_-ईसीबी में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, सभी टीचर्स को कक्षाओं का सञ्चालन केन्द्र के दिशा-निर्देशों व एसओपी के तहत किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।_