झुंझनू,(दिनेश शर्मा”अधिकारी”)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर 10 जुलाई को आयोजित होने वाली वर्ष-2021 की पहली “राष्ट्रीय लोक अदालत ” के सफल क्रियान्वयन हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायधीश श्रीमती दीक्षा सूद की अध्यक्षता में ऑनलाईन वैबेक्स ऐप के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बैंक अधिकारीगण व बीमा कंपनियों ने भाग लिया।
सचिव श्रीमती सूद ने बताया कि दिनांक 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों को चिन्हित कर शीघ्र प्राधिकरण कार्यालय में दर्ज करवाने एवं समय पर नोटिस जारी करवाने के निर्देश प्रदान किए, ताकि पक्षकारान को समय पर सूचित किया जा सके। साथ ही सभी अधिकारीगण को बकाया राशि व पेनल्टी में नियमानुसार छूट दिया जाना सुनिश्चित करवाने की कार्यवाही के संबंध में दिशा-निर्देश दिये। इस संबंध में आवश्यकता हो तो बैंक उच्च अधिकारियों से अनुमति लेने की कार्यवाही राष्ट्रीय लोक अदालत की दिनांक से पूर्व ही कर लिये जाने संबंधी निर्देश प्रदान किये।
इसी के साथ न्यायधीश सूद ने झुंझुनूं न्याय क्षेत्र के अधिकारीगण को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रि-लिटिगेशन में एन.आई. एक्ट के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण, श्रम विवाद एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, बिजली, पानी व अन्य भुगतान से संबंधित प्रकरण, भरण-पोषण से संबंधित प्रकरण इसके अतिरिक्त न्ययालयों में लंबित प्रकरणों में दाण्डिक शमनीय प्रकरण, एन.आई. एक्ट के प्रकरण, धन वसूली प्रकरण, एम.ए.सी.टी. के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित प्रकरण, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण प्रकरण, तथा अन्य सिविल प्रकरणों को राजीनामे से निस्तारण हेतु पेश किया जा सकेगा। चिन्हित प्रकरणों में लोक अदालत से पूर्व ऑनलाईन प्री-काउंसलिंग भी करवाने के बारे में निर्देशित करते हुए अधिकाधिक प्रकरण निस्तारित करने को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष चर्चा की गई ।