बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने लूणकरनसर मुख्यालय पर बुधवार को विभिन्न कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गौतम ने उपखण्ड अधिकारी, तहसील, पंचायत समिति कार्यालय और पुलिस थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने इन कार्यालयों की पत्रावलियों का अवलोकन किया। उन्होंने उपखण्ड और तहसील कार्यालय न्यायायल में पेण्डिग न्याय प्रकरणों की रिपोर्ट देखी और कहा कि जो भी न्यायिक प्रकरण शेष है, उनका निस्तारण शीघ्र करें ताकि पीडित पक्षों को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने नामान्तकरण, राजस्व मामलों, अतिक्रमणों आदि मामलों में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
गौतम ने पंचायत समिति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मनरेगा सहित सामाजिक सुरक्षा से जुड़े प्रकरणों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पंचायत समिति द्वारा विधवा, वृद्धावस्था, विशेषयोग्यजनों के लिए पेंशन आदि के प्रकरणों का फीड बैक लिया और इन्हें नियमानुसार पेंशन स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए। साथ ही मनरेगा में स्वीकृत कार्यों के मस्टरोल जारी करते हुए श्रमिकों को नियोजित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख, तहसीलदार उमा मित्तल, विकास अधिकारी प्रदीप मायला ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
रात्रि चैपाल- जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने ग्राम पंचायत धीरेरा में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने और ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की।