जयपुर, 24 फरवरी। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2020 में सोमवार को प्रातः 8.30 बजे ए ग्रुप में दैनिक नवज्योति बनाम न्यूज-18 के बीच मैच खेला गया।
प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि न्यूज-18 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन का विषाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें सौरभ ने 44 बॉल पर 1 छक्के तथा 5 बाउंड्री की मदद से 45 तथा अरवाज अहमद ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दैनिक नवज्योति की टीम के बल्लेबाज विजय गौड, सौरभ पांथरी तथा अविनाष पाराषर राकेष शर्मा की बॉल पर कैच आउट हो गए। अगले ही ऑवर में राम भजन भी आउट हो गए। सातवें ऑवर में 62 रन पर 6 विकेट गिर गए। नवज्योति की टीम 11.4 ऑवर में 98 रन के स्कॉर पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम न्यूज-18 के बॉलर राकेष शर्मा ने 4 ऑवर में 25 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट लिए। राकेष शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लीग का चौथा मैच बी ग्रुप में पंजाब केसरी बनाम प्रेस क्लब टाइगर के बीच संस्कार एकेडमी ग्राउण्ड पर दोहपर 12.30 बजे से खेला गया। जिसमें पंजाब केसरी ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 19 ऑवर में 89 रन का लक्ष्य दिया। पंजाब केसरी के सलामी बल्लेबाज मनीष जीरों रन पर ही आउट होकर पवेलियन चले गए। पांचवें ऑवर में मुकेष सैनी-20 एवं अमित शर्मा-02 रन बनाकर आउट हो गए। प्रेस क्लब टाइगर की शुरूआत भी काफी खराब रही। प्रेस क्लब टाइगर के सलामी बल्लेबाज पुष्पेन्द्र सिंह राजावत 4 रन, पवन बागड़ा 8 रन, विक्रम सिंह 2 रन एवं गिरिराज सिंह 0 रन बनाकर आउट हो गए। 5वें ऑवर में 21 रन पर 4 विकेट चले गए। प्रेस क्लब टाइगर के मध्यक्रम के बल्लेबाज विवेकानन्द शर्मा 23 बॉल 4 बाउंड्री की मदद से 34 रन एवं दिनेष डांगी ने 22 रन का महत्वपूर्ण योगदान देकर टीम को जीत दिलाई। प्रेस क्लब टाइगर ने 14.3 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन बना कर 6 विकेट से मैच जीता।
इस अवसर पर राजलक्ष्मी महिला कॉपरेटिव बैंक के सीईओ मो इकबाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि खेलों के माध्यम से आज के दौर में बढ़ते तनाव को दूर किया जा सकता है। 25 फरवरी को संस्कार एकेडमी में प्रातः 8.30 बजे प्रेस क्लब सुपर बनाम फर्स्ट इण्डिया ब्लू तथा दोपहर 12.30 बजे टाइम्स ऑफ इण्डिया बनाम फर्स्ट इण्डिया रेड का मैच होगा।