नई दिल्ली,।’वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021′ में फिनलैंड को लगातार चौथी बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना गया है. कोरोना के इस संकट काल में भी फिनलैंड के लोगों ने अपने खुशमिजाज़ रवैये से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. वहीं चीन और अमेरिका में लोगों के पास सारे ऐशो-आराम होते हुए भी वो फिनलैंड से पिछड़ते दिख रहे हैं. फिनलैंड के लोगों की खुशी का आखिर राज क्या है, आज आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
स्वतंत्रता- यहां के लोगों का कहना है कि फिनलैंड की हर गली लोगों की हंसी और खुशी से गुलजार रहती है. यहां के लोग काफी सामाजिक हैं और इसके उन्हें काफी फायदे भी होते हैं. साथ ही साथ लोग जो चाहते हैं वो उन्हें करने की पूरी आजादी भी है. किसी की निजी जिंदगी में दूसरों का दखल बिल्कुल नहीं है.
खुशी का दिखावा- फिनलैंड के लोगों की खुशी शांति और संतुष्टी पर निर्भर है. यहां के लोगों में खुशी का बिल्कुल दिखावा नहीं है, बल्कि ये असल में खुश रहने की कला को समझ चुके हैं.
कमाई- फिनलैंड की एक स्थानीय निवासी कहती हैं कि यहां लोगों की आय में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. साथ ही सोशल सिक्योरिटी भी लाजवाब है. फिनलैंड के एजुकेशन सिस्टम का डंका तो पूरी दुनिया में गूंजता है. हर कोई स्कूल जाता है और सभी को शिक्षा के समान अधिकार प्राप्त हैं.
शिकायतों से दूर- फिनलैंड के लोगों की एक अच्छी खासियत ये है कि यहां के लोग छोटी-छोटी बातों पर शिकायतें करने से बचते हैं. लोग दूसरों की शिकायत करने की बजाए उनकी तकलीफों को समझते हैं.
झूठ नहीं बोलते- साल 2013 में पाकिस्तान से आकर फिनलैंड में बसने वाली बेहज़ाद कहती हैं कि यहां के लोग खुशमिजाज़ होने के साथ-साथ थोड़े रिजर्व भी हैं. ये लोग अजनबियों से बहुत ज्यादा बातें नहीं करते हैं. लोग वक्त के बहुत पाबंद हैं और कभी झूठ नहीं बोलते हैं.
जन्म से ही समान अधिकार- फिनलैंड में लोगों को जन्म से ही समान अधिकार प्राप्त होते हैं. एजुकेशन सिस्टम लाजवाब है. यूनिवर्सिटी में पढ़ाई फ्री है और परिणाम भी निष्पक्ष होते हैं. देश में बहुत ही कम प्राइवेट स्कूल हैं. इसके बावजूद सब काफी एजुकेटेड हैं.
वेलफेयर सिस्टम- फिनलैंड का वेलफेयर सिस्टम काफी मजबूत है और यहां लोगों का जीवन काफी बेहतर स्थिति में है. बता दें कि ‘वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021’ में भी फिनलैंड का सपोर्ट सिस्टम इसको सबसे खुशहाल देश बनाने में अहम भूमिका निभाता है.
हेल्थकेयर- फिनलैंड में सभी लोगों के पास फ्री में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के समान अधिकार हैं. ऐसा हेल्थ सिस्टम होने की वजह से उनमें स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताएं कम ही देखने को मिलती हैं.*
निजी जीवन- फिनलैंड के लोग पढ़ने-लिखने के काफी शौकीन मालूम पड़ते हैं. समय निकालकर अच्छी किताबें पढ़ने के अलावा फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना ये काफी जरूरी समझते हैं.
एल्कोहल- फिनलैंड के ज्यादातर लोग खुशी के मौकों पर एल्कोहॉलिक बेवरेजिस का सेवन करने से कभी नहीं चूकते हैं. अक्सर माहौल को और भी ज्यादा खुशनुमा बनाने के लिए इस देश के नागरिक एल्कोहल का इस्तेमाल करते हैं.