जैसलमेर, 12 सितम्बर/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सरपंच व पंच के घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 28 सितम्बर को प्रथम चरण में पंचायत समिति भणियाणा क्षेत्रा की 32 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशीष मोदी द्वारा जारी किये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण के लिए नियुक्त रिटर्नि अधिकारी, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का, प्रथम प्रशिक्षण 16 सितम्बर को प्रातः 9 बजे एसबीके राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय जैसलमेर के परिसर में रखा गया हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण में पंचायत समिति फतेहगढ़ क्षेत्र की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच के चुनाव 3 अक्टूबर को होंगे। द्वितीय चरण में नियुक्त रिटर्नि अधिकारी, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का, प्रथम प्रशिक्षण 17 सितम्बर को प्रातः 9 बजे एसबीके राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय जैसलमेर के परिसर में रखा गया हैं।
उन्होंने मतदान दलों में नियुक्त समस्त रिटर्निंग अधिकारी, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को निर्देशित किया है कि वे आवश्यक रूप से प्रशिक्षण में उपस्थित होंगे। अनुपस्थित रहने वाले मतदान अधिकारियों के विरूद्ध निर्वाचन नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।