पटना ,( अनमोल कुमार )।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और यूनिसेफ के संजू पहल पर YUWAAH के अंतर्गत युवा योद्धा कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है जिसमें 1000 से ज्यादा युवाओं की भागीदारी कोविड-19 के विरुद्ध उन्हें सक्षम बनाना है ।
नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने बताया कि इसके लिए पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें युवाओं को कोविड-19 की दूसरी लहर की जटिलताओं और उसे से सामना करके हम कैसे संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं और इस लड़ाई में जीत हासिल कर सकते हैं इस संदर्भ में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा l नेहरू युवा केंद्र पटना young warriors की पहल के लिए लिंक — https//www.yuwaah.org /young warrior page section 60a2314976 fb 0824c4651212 पर संपर्क करें।

