रिपोर्ट अनमोल कुमार ओम एक्सप्रेस

पटना 21 अप्रैल। कोरोना से निजात कैसे मिले? महंगी दवाइयों के मार से परेशान हैं कोरोना मरीज और उसके परिजन. सूत्रों के अनुसार पटना स्थित गोविंद मित्रा रोड के थोक विक्रेता ने बताया कि जीवन रक्षक दवा जैसे रेमदेसीविर इंजेक्शन जिनको बी 400 एमजी ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन सिलेंडर जैसे कई दवाएं बाजार में उपलब्ध नहीं है जिसके कारण बड़ी संख्या में मरीजों के परिवार को भटकना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर मरीज के कुछ परिजनों ने बताया कि कालाबाजारी से 30 से 60 हजार में चोरी चुपके दबाएं बेची जा रही है।

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि चिकित्सालय में चिकित्सक चिकित्सा कर्मी और बेड का घोड़ा भाव है साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीमीटर और कई जरूरी दवाएं भी उपलब्ध नहीं है उन्होंने रेमदेसीविर दवा पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है उन्होंने यह भी बताया की एंबुलेंस वाले 12000 और उससे भी अधिक का किराया कोरोना मरीज के परिजनों से वसूली कर रहे हैं सनद रहे कि बिहार में कोरोना तेजी से अपना पैर फैला रहा है अब तक 10475 संक्रमित मिले हैं और 51 लोगों की मौत भी हो चुकी है।